वाह रे मेरी रेलगाड़ी

वाह रे मेरी गाड़ी रेल
चलती है तू छुक छुक चाल
तुझ को देख दिल खुश हो जात
मानो नई खुशियों को लात
वाह रे मेरी गाड़ी रेल
चलती है तू छुक छुक चाल।।

नदियों को तू  करती पार 
फिर आती है मेरी बार
हम जल्दी से हो तैयार
तू नही करती इंतजार
वाह रे मेरी गाड़ी रेल।।
चलती है तू छुक छुक चाल।।

आ गया स्टेशन मेरा
छोडूंगा अब साथ मैं तेरा
तू इतनो को रोज है ढोता
तुझको क्या थकान न होता
वह रे मेरी गाड़ी रेल
चलती है तू छुक छुक चाल

कहा से इतना ऊर्जा पाता
मुझको भी तो कुछ बतलाता
हार्न इतना तेज बजाता
कब तू करेगा मुझसे बात
मुझको रहती हरदम आस
वाह रे मेरी गाड़ी रेल
चलती है तू छुक छुक चाल

Comments

Popular posts from this blog

अद्भुत मूर्तिया

आंदोलन क्यू करता किसान

आजकल के कॉलेज (व्यंग) कविता