अंग्रेजी के जाने माने टीचर रविकांत सर से जुड़ने का मौका

अंग्रेजी के जाने-माने टीचर श्री रविकांत सर जी एक मशहूर अंग्रेजी की टीचर हैं जोकि बच्चों में अपने अनोखे अंदाज में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं तथा गरीब बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराते है
रविकांत यादव जी के बारे में हम लोग यही सोचते हैं की वह एक टीचर है। लेकिन सबसे जरूरी बातें यह हो जाती है रविकांत सर एक टीचर के साथ साथ बच्चों के लिए अभिभावक भी बन जाते हैं जिससे कि उनके कुशल मार्गदर्शन में बच्चे अच्छी उपलब्धि को हासिल करते हैं जिससे समाज में बच्चे काफी नाम कर देते हैं जिससे उनका भविष्य सूरज की तरह चमकता है
 रवि कांत सर काफी कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए संघर्ष के पथ पर आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने गांव के तथा आसपास कि गांव के बच्चों को दूर शिक्षा लेने के लिए जाते हुए देखते तो उनके मन में एक सवाल उठता क्यों ना अपने गांव में अपने बच्चों के लिए एक कोचिंग संस्था का निर्माण किया जाए जिससे कि बच्चो को सुगम व सुलभ तरीके से बच्चों का मार्गदर्शन करके उन्हें उच्च कोटि का शिक्षा प्रदान कर उनको सुनहरे भविष्य को बनाया।
जाए इसी को देखते हुए उन्होंने अपने गांव में कोचिंग का निर्माण किया जिसका नाम न्यू स्टाइल कोचिंग सेंटर जिसमें काफी संख्या में बच्चों को पढ़ाई कर  के अच्छे नंबर पा कर के
अपने माता पिता का नाम किया
1,अंग्रेजी
2 हिंदी
3 गणित 
4 रसायन विज्ञान 
5 जीव विज्ञान 
6 भौतिक विज्ञान
इच्छुक विद्यार्थी पढ़ने के लिए न्यू स्टाइल कोचिंग सेंटर पर आकर के ट्रायल क्लास ले सकते हैं तथा अपने आप को एक होनहार विद्यार्थी बना सकते हैं




Comments

Popular posts from this blog

अद्भुत मूर्तिया

आंदोलन क्यू करता किसान

आजकल के कॉलेज (व्यंग) कविता