दांतो के दर्द से कैसे बचा जाए घरेलू उपाय
दातो के दर्द से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में लोग नीम की दातुन या बबूल की दातुन करते हैं
।।।। शहरी क्षेत्र में लोग अलग-अलग प्रकार के टूथपेस्ट करते हैं जिससे उनका दांत स्वस्थ और मजबूत रहे लेकिन दांतो के संपूर्ण इलाज और सबसे बड़ा दांतों में दर्द का कारण पायरिया होता हैदांतों में दर्द इसलिए होता है क्योंकि लोग जब खाना खाते हैं तो खाने का कुछ टुकड़ा दांतो की बीच वाली जगह में जाकर बैठ जाता है जिससे सड़न पैदा होता है उसी के द्वारा बैक्टीरिया दांतो के बीच में बैठकर दांतो को होश उड़ाने लगते हैं इससे मसूड़ों कमजोर होता है जिसके कारण दातों का टूटना और दांतों में दर्द होना तथा पायरिया लगना एवं तमाम कारण हो सकते हैं।
एक ऐसा काम किया जाए जिससे दांतो में दर्द की समस्या उत्पन्न ही ना हो। हम लोगों को सुबह-शाम नियमित रूप से सुबह खाना खाने के पहले और शाम को खाना खाने के बाद दातुन या ब्रश मंजन दांतो की सफाई अवश्य करना चाहिए
इस प्रकार दांतो की सफाई करने से दांतों के बीच में जो खाना का टुकड़ा बचा रहता है वह निकल जाता है जिससे सड़न का कारण नहीं बनता इससे हमारे दांत स्वस्थ मजबूत रहेंगे
इसी प्रकार और भी खबरों को पढ़ने के लिए अनुभव यदुवंशी डॉट कॉम पर पढ़ते रहिए
Right sir
ReplyDelete