Posts

Showing posts from October, 2022

मैं भारत का छात्र हूं।।

Image
     🇮🇳मैं भारत का भाग्य हू, भारत का छात्र हु।🇮🇳 मैं भारत का भाग्य हू । मैं भारत का नाज हू। मैं भारत का योद्धा हु। मैं भारत का छात्र हु। मैं भारत का भाग्य हू।। मैं भारत भाग्य निर्माता हूं। मैं विश्व में अलख जागता हूं । मैं युद्ध कला का योद्धा हु। मैं शास्त्र ज्ञान का पौधा हू। मैं भारत का छात्र हु। मैं भारत का भाग्य हू।। मैं संघर्ष में आजाद हु। मैं त्याग में भगत हु। मैं दुश्मनों के सीने में पितल भरने का साहसी उधम हु। मैं भारत का छात्र हु। मैं भारत का भाग्य हू।। मैं विज्ञान में कलाम हु। मैं जंग में शैतान हू। मैं भारत का जवान हू। मैं भारत का किसान हु। मैं भारत का छात्र हु। मैं भारत का भाग्य हू।। मैं कृषक कार्य हलवीर हु। मैं अखंड भारत का वीर हु। मैं हिंद धरा का नीर हु। मैं सविधान का ज्ञान हू। मैं भारत का छात्र हु। मैं भारत का भाग्य हू।।

वाह रे मेरी रेलगाड़ी

वाह रे मेरी गाड़ी रेल चलती है तू छुक छुक चाल तुझ को देख दिल खुश हो जात मानो नई खुशियों को लात वाह रे मेरी गाड़ी रेल चलती है तू छुक छुक चाल।। नदियों को तू  करती पार  फिर आती है मेरी बार हम जल्दी से हो तैयार तू नही करती इंतजार वाह रे मेरी गाड़ी रेल।। चलती है तू छुक छुक चाल।। आ गया स्टेशन मेरा छोडूंगा अब साथ मैं तेरा तू इतनो को रोज है ढोता तुझको क्या थकान न होता वह रे मेरी गाड़ी रेल चलती है तू छुक छुक चाल कहा से इतना ऊर्जा पाता मुझको भी तो कुछ बतलाता हार्न इतना तेज बजाता कब तू करेगा मुझसे बात मुझको रहती हरदम आस वाह रे मेरी गाड़ी रेल चलती है तू छुक छुक चाल