Posts

Showing posts from September, 2020

दांतो के दर्द से कैसे बचा जाए घरेलू उपाय

Image
 दातो के दर्द से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में लोग नीम की दातुन या बबूल की दातुन करते हैं                          ।।।।              शहरी क्षेत्र में लोग अलग-अलग प्रकार के टूथपेस्ट करते हैं जिससे उनका दांत स्वस्थ और मजबूत रहे लेकिन दांतो के संपूर्ण इलाज और सबसे बड़ा दांतों में दर्द का कारण पायरिया होता हैदांतों में दर्द इसलिए होता है क्योंकि लोग जब खाना खाते हैं तो खाने का कुछ टुकड़ा दांतो की बीच वाली जगह में जाकर बैठ जाता है जिससे सड़न पैदा होता है उसी के द्वारा बैक्टीरिया दांतो के बीच में बैठकर दांतो को होश उड़ाने लगते हैं इससे मसूड़ों कमजोर होता है जिसके कारण दातों का टूटना और दांतों में दर्द होना तथा पायरिया लगना एवं तमाम कारण हो सकते हैं।          एक ऐसा काम किया जाए जिससे दांतो में दर्द की समस्या उत्पन्न ही ना हो। हम लोगों को सुबह-शाम नियमित रूप से सुबह खाना खाने के पहले और शाम को खाना खाने के बाद दातुन या ब्रश मंजन दांतो की सफाई अवश्य करन...

भारत में होती प्राचीन पूजा पद्धति कैसे होती है जानिए आज

Image
भारत एक ऐसा देश है जिस की अनोखी पूजा पद्धति है इसी में एक पिंड दान है पिंडदान एक ऐसा दान होता है जिम में पितरों को दान दिया जाता है जब भी कोई व्यक्ति मर जाता है तो उसके दो पुत्र होते हैं वंशज लोग उनको पिंड दान देते हैं अरे पिंडदान पितरपख माह में होता है           इस पूजा पद्धति में ब्राह्मणों के द्वारा पूजा पर कराया जाता है तथा इस पूजा पद्धति के द्वारा लोग अपनी पूर्वजों को याद करते हैं तथा अपनी स्वर्गवासी माता-पिता की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करते हैं आज के समय में हिंदुस्तान के हिंदू धर्म में लोग अपनी अपने स्वर्गवासी माता पिता को पितरपख माह में अपने पितरों को पिंडदान करते हैं यह एक पुरानी परंपरा है एक प्राचीन पुरानी परंपरा जिसको आज भी लोग जिस का निर्वहन करते हैं और इस परंपरा को मानते हैं